मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी राहत, लगातार दूसरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराज को त्रासदी से उभारने के लिए फौरी राहत के रूप में सात करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी जिला, विशेष रूप से सराज क्षेत्र में बादल फ टने के कारण काफ ी नुकसान हुआ है।

उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के लिए सात करोड़ रुपए तुरंत प्रभाव से जारी कर दिए हैं। दो करोड़ रुपए पहले ही जारी कर दिए गए हैं और अब लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभागों को दो-दो करोड़ तथा बीडीओ को एक करोड़ रुपए और दिए जाएंगे, ताकि बहाली कार्यों में और गति लाई जा सके।

लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों थुनाग, बगस्याड़, देजी गांव, बाड़ा और स्यांज गांव का दौरा किया। प्रभावितों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा मैं आपदा के इस दुखद् समय में आपके साथ खड़ा हूं और आपको फि र से बसाने के लिए राज्य सरकार कैबिनेट से विचार करने के बाद विशेष राहत पैकेज जारी करेगी।

आपदा बड़ी है, पुनर्वास में समय लगेगा, लेकिन जितना भी पैसा लगे, राज्य सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। बाड़ा में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को फि र बसाने के लिए वन टाइम पॉलिसी लाने पर विचार करेगी।राज्य में 68 प्रतिशत भूमि वन भूमि होने के कारण मामला केंद्र सरकार की अनुमति के लिए भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मैं स्वयं नुकसान का आकलन करने के लिए आया हूं और मैंने देखा है कि बागबानों का भी काफ ी नुकसान हुआ है।

राज्य सरकार बागबानों का सेब मंडियों तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। प्रमुख सडक़ें खुल चुकी हैं और अब गांव के संपर्क मार्गों को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि चिंता इस बात की है कि अभी तो बरसात की शुरुआत हुई है। थुनाग विश्राम गृह में आपदा प्रभावितों की सहायता कर रही एनसीसी की छात्राओं ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कीं। छात्राओं ने उन्हें स्कूल को हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि थुनाग में राज्य सरकार सीबीएसई आधारित स्कूल खोलेगी।देजी में अब भी 11 लापतामंडी के आपदा प्रभावित देजी गांव में बादल फ टने के कारण लापता हुए 11 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जबकि बाड़ा में दो लोगों की मृत्यु हुई है।

स्यांज गांव में चार व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि पांच व्यक्ति अब भी लापता हैं।राहत कार्यों में लगे जवानों का हौसला बढ़ायामुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों में डटे एसडीआरएफ जवानों का हौसला भी बढ़ाया और उनके काम की सराहना की।

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर यजुवेंद्र सिंह ने थुनाग में चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में सीएम को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना के 26 जवान लोगों की मदद में लगे हैं। सीएम ने सेना के जवानों, एनडीआरएफ , एसडीआरएफ , पुलिस तथा होमगार्ड के साथ-साथ सभी स्वंयसेवी संस्थाओं का मदद के लिए आभार व्यक्त किया। कांग्रेस नेता चेत राम, जगदीश रेड्डी, विजय पाल सिंह, एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया, जीवन ठाकुर, नरेश चौहान, लाल सिंह कौशल, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन तथा एसपी साक्षी वर्मा भी अवसर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *