पिपलीवाला पंचायत उप प्रधान पंचायत में किसी तरह का काम करने से पीछे नहीं हट रहे है कभी पंचायत के मंदिर की सड़क या कभी लोगों के घरों के बाहर पाइप लाइन का काम सब जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चले हुए है।
पिपलीवाला में महादेव के मंदिर के आंगन और खेड़े पर काफी समय से टाइल का काम होना था लेकिन सावन आते ही उप प्रधान ने ये सेवा की जिम्मेदारी लेते हुए टाइल का काम पूरा करवा दिया है
ये काम 10 तारीख से शुरू किया गया था जिससे आने वाली 23 तारीख को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन अच्छे तरीके से किया जा सके, लोगो परिसर में बैठ कर प्रसाद ग्रहण कर सके ।
विकास खड़ पांवटा साहिब में जहां पंचायतों में भ्रष्टाचार की कोई सीमा ही नहीं है वही पीपलीवाला के उप प्रधान जाहिद हुसैन समाजसेवा में लगे हुए है। जहां आए दिन पंचायत प्रधानों के भ्रष्टाचार के कारनामों से हेडलाइंस छपती है वही जाहिद हुसैन लोगो की सेवा और पंचायत के विकास कार्यों लगे हुए है ।

वही जब उप प्रधान बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अश्वनी भाई, जुगल किशोर, डिंपल और अन्य लोग मेरे पास आए थे और मंदिर में होने वाले कार्य को लेकर बातचीत हुई थी जिसके बाद मैने ये कार्य की जिम्मेदारी ली थी जो मैने अपने निजी खर्चे से करवा दिया है

वही उन्होंने ये भी कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि सावन के पवित्र महीने में ये धार्मिक और सामाजिक काम मेरे हिस्से में आया है। मैं आगे भी ऐसे सामाजिक कामों में बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी लेता रहेगा और अपनी पंचायत के लोगों के काम आता रहूंगा।

