हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 20 जुलाई 2025 (रविवार) को पांवटा साहिब उपमंडल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। यह शटडाउन गिरिनगर स्थित 220 केवी विद्युत गृह में आवश्यक मरम्मत और अनुरक्षण कार्यों के चलते किया जा रहा है।

विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता श्री अंशुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले सभी औद्योगिक व घरेलू फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगी।


