हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट के मसरेन में एचआरटीसी बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों की मौत की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है.
इसके अलावा करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सरकाघाट अस्पताल में जारी है. वहीं, कुछ लोगों को हायर अस्पताल में रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की बस जमण गुलू से सरकाघाट जा रही थी.

इस दौरान गुरुवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर यह बस जब मसेरन के तारंग्ला से गुजर रही थी तो मोड़ से सीधे नीचे खाई में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दौरान डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में अत बक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, 20 लोग घायल हैं, जिन्हें सरकाघाट अस्पताल में भर्ती किया गया है. अहम बात है कि ड्राईवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है.

