शिवपुर, नवादा, अकालगढ़, बांगरन, पुरूवाला, हरिपुर टोहाना, फूलपुर और भी आप पास के लोगों के लिए खुशखबरी ।
पांवटा के शिवपुर में MAMTA FARMING ने CHEESY CRAVING नाम से एक क्लाउड किचन की ओपनिंग कि है जिसमें आपको पिज्जा, सैंडविच और काठी रोल जैसे मजेदार आइटम मार्केट से सस्ते दाम पर मिलेगी ।
आपको बता से कि पिज्जा 89 रुपए से मिलना स्टार्ट हो गया है आपके साथ मेनू कार्ड शेयर कर देगे आप कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन करके अपना ऑर्डर बुक करवा सकते है।

लोकेशन की अगर बात की जाए तो लोकेशन शिवपुर स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर बांगरन की तरफ को “MAMTA FARMING” वाली बिल्डिंग में रहेगी।
ऑर्डर करने के बाद आपको खुद पिज्जा लेने जाना पड़ेगा, शाम को 7PM से 10PM तक HOME DELIVERY भी की जाएगी जिसके 30रुपए चार्ज अलग से लिए जाएंगे । आप अपना ऑर्डर सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बुक करवा सकते है ।

ऑर्डर के लिए संपर्क करे या फिर व्हाट्सएप करे :- 8219724015, 9317909494
QR को स्कैन करके इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करे :-
आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है जिसमें आपको रोजाना नए डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलेंगे और आप उनका लाभ ले सकते है insta id :- cheesy_.cravings


