होली मेला के लिए, दुकान प्लॉटों – और लाइटों का इतने करोड़ में हुआ टेंडर
पांवटा साहिब में नगरपालिका परिषद द्वारा होली मेला को लेकर जहां तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं। वहीं शुक्रवार को नगर परिषद में चहल पहल रही। दूरदराज से मेला परिसर में प्लाट लेने के कई ठेकेदार पांवटा साहिब पहुंचे।
जहां कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद एसडीएम पांवटा गुजित सिंह चीमा के दिशा-निर्देश मैं खुली बोली हुई जिसमें ठेकेदार
अजय टंडन निवासी विकासनगर ने काफी जद्दोजहद के बाद खुली बोली में मोर्चा मार लिया और अंत में 52.4 लाख में प्लाट अपने नाम किए जोकि पिछली बार से कई ज्यादा है। वहीं मेले में लाइट की नीलामी देवेंद्र शर्मा निवासी सहारनपुर ने 4.01 लाख में अपने नाम की। वहीं कुछ दिन पहले हुई झूले की खुली बोली में शाकिर निवासी टोका पांवटा साहिब ने बाजी मारते हुए 75.52 लाख व 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से देकर मोर्चा अपने नाम किया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चौमा ने बताया कि प्लाटों व लाइटों इत्यादि के टैंडरों की बोली प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें प्लाटों की बोली 52.04 लाख, लाइटों की बोली 4.01 लाख लगाई गई। इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त जाएगा।
चार्ज किया उन्होंने बताया कि इससे पूर्व झूलों की बोली 75.52 लाख व 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त में हुई है। इस साल नगर परिषद को लगभग 1,31,56,000 रुपए की आमदनी होगी। इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगाया जाएगा।
गुजित सिंह चीमा ने बताया कि इस बार प्लाटों की खुली बोली लगाई गई, ताकि आबंटन के बाद किसी प्रकार की
सबलेटिंग की गुंजाइश न रहे। कई बार देखा गया कि कुछ लोग बोली में भाग लेकर प्लाट लेकर बाद में उसे अधिक कीमत पर सबलेटिंग करने की शिकायतें कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को मिलती है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरा ध्यान रखा जाएगा कि मेले में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। बोली देने से पूर्व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद गुजित सिंह चीमा ने ठेके की बोली देने से पूर्व शर्तों से अवगत करवाया जिसमें बतौर सिक्योरिटी एक लाख रुपए बोलीदाताओं से जमा करवा लिया गया था। तब कहीं खुली बोली में बैठने के लिए अधिकृत किया गया। जिसमें दर्जनों ठेकेदारों ने भाग लिया। कंपीटीशन में बोली जैसे जैसे आगे बढ़ती गई वैसे वैसे नगरपालिका को फायदा हो गया। यह भी बताते चलें कि इतिहास में पहली बार इतनी बढ़कर बोली गई है। पिछली बार प्लाटों की बोली 41.60 लाख में गई थी जो इस बार की बोली इससे दोगुनी है।
पिछली बार की तुलना में इस बार दोगुनी रही बोली
बता दें कि पिछली बार झूलों की बोली 57.31 लाख थी इस बार दोगुनी है। बता दें कि इस बार नगर परिषद ने होली मेला में अब तक करोड़ों रुपए की इनकम कर ली है जो कि इतिहास में पहली बार है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसडीएम पांवटा गुजित सिंह चीमा ने बताया कि इस बार झूले, मेला प्लाट व लाइट की बोली 1,31,56,000 रुपए में गई है। जिसमें जीएसटी अलग से है। उन्होंने कहा कि इस बार होली मेले में नगर परिषद को करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इस दौरान बोली में नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर, पार्षद रोहताश नागिया, रविंद्रपाल खुराना, दीपा शर्मा, दीपक मिहास, नगर परिषद के लिपिक बारू राम, मधुकर, कमलेश व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।